बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खाली ट्रेन में लगी आग, सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी ज्यादा भयानक थी।

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई। ये आग काफी भयानक थी। अच्छी बात थी कि ट्रेन खाली थी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी ज्यादा लगी। वहां मौजूद लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।

जबकि कुछ लोग डिब्बे का दरवाजा भी बाहर से खोलने का प्रयास कर रहे थे ताकि पानी अच्छे तरीके से डाला जा सके। बता दें कि आज सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन के एक डब्बे में अचानक आग लग गई।

तत्काल कार्रवाई करते हुए 09.50 बजे आग को बुझा लिया गया। रैक बंद अवस्था में थी। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ट्रेन की 5 बोगियों में आग लगी। जानकारी के अनुसार, आग दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी है।

देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गईं और ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी तरह से खाली थी। स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Share It