बिलग्राम में राम नवमी के अवसर पर विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ के नेत्रतव मे धूम-धाम से निकाली गई भगवा यात्रा।

यात्रा दोपहर 2 बजे ब्लाक मुख्यालय से यात्रा शुरु हुई और पूरे शहर में भ्रमण करते हुये ब्लाक मुख्यालय पर शाम 6 बजे खत्म हुई, पूरा शहर भगवामय और भगवान श्रीराम के नारों से गूंजता रहा है लोगों यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया और यात्रा में बड़े जोश और उल्लास के साथ यात्रा में भाग भी लिया ।

भगवा यात्रा में मुख्य रुप से क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ के साथ शारदा बक्स सिंह, नीरज सिंह, पेशकार वर्मा , क्षेत्रिय भाजपा नेता और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गण भी शामिल हुये ।

Share It