बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में और भी ओटीटी का तड़का लगाने आ रहे हैं बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी – रितेश और जेनेलिया देशमुख!

बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में महज कुछ घंटो का वक्त और रह गया है। इस शो में कई कलाकारों ने हिस्सा लिया था लेकिन अब सिर्फ टॉप पांच कंटेस्टेंट बचे हैं। प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल के बीच अब प्रतियोगिता होनी है और इनमें से कोई बनेगा बिग बॉस ओटीटी का विजेता।

ग्रैंड फिनाले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जीताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। अब नई जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया बिग बॉस ओटीटी के विनर के नाम की घोषणा करेंगे।

जी हां रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया शनिवार, 18 सितंबर को शो में नजर आएंगे। वो होस्ट करण जौहर के साथ शो में चार चांद लगाएंगे। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की बेहद क्यूट जोड़ी मानी जाती है और इससे पहले भी दोनों कई रियलिटी शो में बतौर खास मेहमान नजर आ चुके हैं।

बता दें कि इस शो में जो भी ये ट्रॉफी जीतेगा या जीतेगी उसे बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिलेगा जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।

Share It