सलीमा अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में तालिबान के खिलाफ बंदूक भी उठा ली थी। अफगानिस्तान की सलीमा मजारी बल्ख प्रांत की चारकिंत ज़िले की महिला गर्वनर हैं, जो बीते कुछ दिनों से तालिबान से लोहा लेने के लिए अपनी सेना बना रही थीं।
जब अफगानिस्तान में तालिबान कत्लेआम मचा रहा था और बाकी के नेता देश छोड़कर भाग रहे थे या फिर सरेंडर कर रहे थे, तब अपने लोगों को बचाने के लिए महिला गवर्नर सलीमा मजारी अपनी सेना खड़ी कर रही थीं और लोगों को साथ आऩे की अपील कर रही थीं। जी हाँ हम आपको बता दें कि अफगान गवर्नर सलीमा मजारी को तालिबान ने पकड़ लिया है।
तालिबान लाख कह ले कि अब वह बदले की भावना नहीं रखता और सबको माफ कर चुका है, लेकिन उसने अफगान की लेडी गवर्नर को कैद कर अपना 20 साल पुराना क्रूर चेहरा सारी दुनिया को दिखा दिया। हजारा समुदाय के एक ग्रुप ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि तालिबान ने बल्ख प्रांत की महिला गवर्नर सलीमा मजारी को हिरासत में ले लिया है।
खबरों में कहा गया है कि तालिबान ने सलीमा के चारकिंट जिले पर कब्जा कर लिया और उन्हें पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि जब अफगानिस्तान के कई प्रांत बिना लड़े ही तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, उस समय की एक मात्र ऐसी महिला थी जो अंत तक हार नहीं मानी। उन्होंने अपने प्रांत को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन अंतत: वह तालिबान की चंगुल में आ गईं।