बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से जारी हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भाजपा कार्यकर्ता ( जिले के बगनान थाना) ने शिकायत दर्ज कराई है कि टीएमसी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उसकी मूक पत्नी के साथ रविवार रात सामूहिक दुष्कर्म किया।
उसका आरोप है की तृणमूल के समर्थक उनके घर आकर उनके गैरहाजरी में ये दुष्कर्म करे। आरोपियों ने पीड़िता के पैर हाथ बांधकर गैंगरेप किये। वहीं इस मामले को लेकर टीएमसी का कहना है कि वह पीड़ित परिवार के साथ है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
ऐसा बताया जा रहा कि पीड़ित महिला मस्तिष्काघात की मरीज है। पुलिस ने इस मामले में 5 में से 2 को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रहीं है। महिला का फिलहाल उलुबेरिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके घर के सामने एक पुलिस दल को तैनात कर दिया गया है।