बंगाल की खाड़ी में भारतीय और यूके नौसेना के बीच युद्ध का अभ्यास कर रहा भारत !

चीन के खिलाफ मित्र-देशों के गठजोड़ के मकसद से इंग्लैंड का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप इन दिनों बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना के साथ तीन दिवसीय युद्धभ्यास कर रहा है। यह अभ्यास 21 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी। इसमें इंग्लैंड के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर सहित कुल 10 युद्धपोत, दो पनडुब्बी, 20 लड़ाकू विमान और करीब 4000 नौसैनिक हिस्सा ले रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड की इस अभ्यास को लेकर दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमिशन ने बिना चीन का नाम लिया कहा कि, इस तरह की कोशिश हमारे पडोसी देशों को ठोस सुरक्षा प्रदान करती है और वैश्विक सुरक्षा को कमजोर करने वालों को लिए अड़चन प्रदान करेगी।

Share It