आज के टाइम में जिस रफ्तार से सब कुछ डिजिटल होती जा रही वहीँ दूसरी तरफ अपराधी भी उसी तेजी से अपने आप को अपडेट कर अब साइबर क्राइम करने लगे हैं। जिसकी खबर हमें आये दिन सुनने को मिलती है ये अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
तो हम बता दें कि आज पटना में एक युवक के साथ इस बार फ्लिपकार्ट (Flipkart) के नाम पर बड़ा फ्रॉड हुआ है। पटना सिटी से एक युवक ने फ्लिपकार्ट से कुछ सामान मंगवाया, डिलीवरी ब्वॉय उसका सामान लेकर दिए गए पते पर पहुंचा। लेकिन सामान आने क बाद उसे फ्लिपकार्ड का वह सामान पंसद नहीं आया तो उसने वो सामान वापस कर दिया, लेकिन अपने पैसे को रिफंड करवाने के कोशिश में वो साजिश का शिकार हो गया।
दरअसल, युवक ने रिफंड लेने के लिए गूगल से फ्लिपकार्ट का टोल फ्री नंबर लिया और जब उस नम्बर पर कॉल किया तो वहां बैठे साइबर अपराधी ने उसे अपने झांसे में लेकर ऐसा फसाया कि उससे अपने ATM कार्ड का पिन नम्बर उसे सब दे दिया और फिर चंद सेकंड में युवक के खाते से हजारों के अमाउंट निकल गए और उसकी बैंक अकाउंट चंद सेकंड में खली हो गया।
पुलिस इस मामले में अपने सिरे से जांच कर रही है। हालाँकि ऐसे फ्रॉड का शिकार इंडिया में लोग आये दिन होते रहते हैं लेकिन अभी तक इसकी जांच कर पाना मुश्किल ही रहा है।