फोरलेन हाईवे के निर्माण की खुदाई का चल रहा था काम, खजाना मिलने पर आपस मे झगड़ने लगे।

इंदौर- इच्छापुर फोरलेन निर्माण खुदाई के दौरान देशगाँव में निकली चमकीले_पत्थरों की चट्टानें। महाराष्ट्र से आए सौदागर आपस में झगड़े तो चार लोगों को पकड़ लाई देशगाँव चौकी पुलिस। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने काम रोककर बढ़ाई सुरक्षा। खनिज विभाग ने मौके पर भेजा जाँच अधिकारी, सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजेंगे जबलपुर लैब।

बताया जाता है कि, खुदाई के दौरान चट्टान से जो चमकदार पत्थर निकल रहे हैं उसकी गोवा, औरंगाबाद में है बहुत डिमांड। आर्टिफिशियल गहने बनाने में होता है इस्तेमाल।

Share It