फिल्म का सर्वोच्च सम्मान तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के नाम;

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जायेंगे तमिल के हीरो रजनीकांत

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है। इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत काफी महंगे एक्टर बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फीस ही फिल्मों का आधा बजट होती है. यही वजह है कि कमाई के मामले में उनके आगे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी नहीं टिकते हैं. यूं कहिए कि कमाई के मामले में कोई साउथ के इस सुपरस्टार की टक्कर में नहीं है.

Share It