फिल्मों एवं टीवी के जानेमाने अभिनेता अनुपम श्याम का निधन !

फिल्मों एवं टीवी के जानेमाने अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया। 64 वर्षीय ओझा पिछले कुछ दिनों से मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती थे। रविवार देर रात उनके बहनोई एडवोकेट मुक्कू ओझा ने इस बात की जानकारी दी। साल भर पहले भी अनुपम श्याम ओझा की हालत नाजुक हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर के स्टेशन रोड निवासी अनुपम श्याम ओझा अविवाहित थे। मुंबई में भाई अनुराग श्याम ओझा उनके साथ रहते थे। अनुपम यूपी के प्रतापगढ़ के स्टेशन रोड के रहने वाले थे। अनुपम ओझा के निधन से प्रतापगढ़ में शोक की लहर है। अनुपम श्याम उर्फ सज्जन प्रतिज्ञा व बालिका वधू जैसे सुपरहिट सीरियल में भी इन्होंने काम किया था।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अनुपम श्याम ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Share It