प्रेक्षकों ने ली राजनैतिक दलों के साथ बैठक।

उन्नाव:- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी महोदय रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में आज समस्त मा0 प्रेक्षक महोदय मा0 प्रेक्षक 162 बांगरमऊ प्रेम कृष्णन-एस, मा0 प्रेक्षक 163 सफीपुर डॉ0 बिजय केतन उपाध्याय, मा0 प्रेक्षक 164 मोहान राकेश सिंह, मा0 प्रेक्षक 165 उन्नाव सदर केश्वन, मा0 प्रेक्षक 166 भगवंत नगर संपथ कुमार, मा0 प्रेक्षक 167 पुरवा सतीश चंद्र चैधरी, मा0 प्रेक्षक (पुलिस) डॉ0 सत्यजीत नाईक, मा0 प्रेक्षक (व्यय) 162बांगरमऊ, 163 सफीपुर, 164 मोहान सैमुअल पित्ता, मा0 प्रेक्षक (व्यय) 165 उन्नाव सदर, 166 भगवंत नगर, 167 पुरवा दिवाकर चक्रवर्ती द्वारा आज सम्बन्धित राजनैतिक दलों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की गयी।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों को मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों आदर्श आचार संहिता व उसके उल्लंघन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सभी को मा0 निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन अक्षरशः करना चाहिये। ताकि जनपद में किसी भी प्रकार की कठिनाई किसी को भी न होने पाये और विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 नियमानुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन हो सके। उन्होंने कहा मतगणना के उपरान्त किसी भी प्रकार का विजयी जूलुस नहीं निकाला जायेगा। प्रत्यासी के साथ दो व्यक्ति ही अनुमन्य होंगे। तत्पश्चात विधिपूर्वक प्रमाण पत्र लेकर जायेंगे। मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, उप जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, सम्बन्धित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Share It