प्रधानमन्त्री मोदी की राह पर सीएम योगी, ब्रजभूमि से लक्ष्य साधने की हो रही तैयारी

उत्तर प्रदेश में समय के साथ चुनावी युद्ध और जुबानी जंग अधिक धारदार होती दिख रही है, उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस बार विधानसभा से चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने का निर्णय लिया है, आपको बता दें कि वर्तमान में योगी आदित्यनाथ विधान परिषद के सदस्य हैं ,लेकिन इस बार उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

2014 के संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के थिंक टैंक ने नरेंद्र मोदी को बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से उतार के न सिर्फ विपक्षियों को सोचने पर मजबूर कर दिया था बल्कि बनारस के माध्यम से यूपी और बिहार को एक संदेश भी दिया था। बरसों बाद काशी के काया-कल्प को देश दुनिया ने देखा है।


यह फार्मूल हिट होने के बाद भाजपा का थिंक टैंक अब आगामी विधान सभा चुनावों मे भी अजमा सकता है, भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र, पत्र में उन्होंने यह आग्रह किया है कि योगी आदित्यनाथ को ब्रजभूमि मथुरा से मैदान में उतारा जाए, साथ ही उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी जँहा से चाहेगी वँहा से चुनाव लडूँगा।

अपने पत्र के विषय में स्पष्टीकरण देते हुए श्री यादव ने कहा है कि यह कृष्ण की इक्षा है हमने तो बस मध्यस्थता की है और उनकी बात अध्यक्ष महोदय तक पंहुचाया है,उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में वैसे तो पूरा प्रदेश का विकास हुआ है और पूरा प्रदेश की जनता उन्हें अपने विधानसभा सीट से चुनाव में उतरते देखना चाहती है, लेकिन मथुरा की यही इक्षा है कि योगी उनका प्रतिनिधित्व करें।
अब प्रश्न यह है कि क्या भाजपा और योगी सरकार से नाराज पश्चिम उत्तरप्रदेश किसानों को साधने का यह प्रयास है?

Share It