पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू, लगातार दूसरे साल श्रद्धालुओं के बिना होगा आयोजन !

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी का प्रधान पर्व भी है। रथ यात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुल्क पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की ओडिशा के पूरी में रथ यात्रा निकाली जाती है। इस पर्व को मनाने के पीछे कुछ मान्यताएं है। जिसमें से सर्वप्रचिलित मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने भगवान जगन्नाथ जी से द्वारका दर्शन करने की इच्छा जाहिर की जिसके फलस्वरूप भगवान ने सुभद्रा को रथ से भ्रमण करवाया तब से हर साल इसी दिन जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है। बता दें, महामारी के प्रसार के खतरे को देखते हुए इस साल भी रथयात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है। यात्रा में सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य गिने-चुने लोग के शामिल होने की इजाजत है।


यात्रा के पहले ही जिला प्रशासन ने रविवार रात 8:00 बजे से दो दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया . पवित्र रथों को आज तीन बजे रवाना किया गया । .

Share It