पीवी सिंधु अब मेडल से सिर्फ एक कदम दूर, बनाई सेमीफाइनल में जगह !

टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई को स्टार भारतीय दिग्गज और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच वीमेंस सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसे सिंधु ने 21-13, 22-20 से अपने नाम किया।

इसी कड़ी में टोक्यो ओलंपिक में वुमेंस बैडमिंटन सिंगल्स प्रतिस्पर्धा में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सेमीफाइन में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत का एक और पदक लगभग पक्का हो गया है। बता दें कि शुक्रवार का दिन भारत के लिए काफी बड़ा रहा है।

बैडमिंटन के बाद पुरुष हॉकी से भी भारत को अच्छी खबर मिली। यहां भारतीय टीम ने जापान को 5-3 से हरा दिया. भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है, जबकि जापान का टोक्यो ओलंपिक में सफर यहीं समाप्त हो गया है।

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को साउथ कोरिया की सेन ऐन के हाथों 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ दीपिका कुमारी का सफर भी समाप्त हो गया।

Share It