पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज रिकॉर्ड तोडा वैक्सीनेशन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने देशभर में एक विशेष अभियान चलाया है और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विशेष अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में 2 करोड़ को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है।

इस दिन रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए खासतौर पर बीजेपी शासित राज्यों ने टारगेट रखा था। जिसे अब पूरा किया जा चूका है। बता दें कि भारत पूरी दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीन की सिंगल डोज लगाने वाला देश बन गया है और करीब 62 फीसदी से ज्यादा वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम सिंगल डोज लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुखमंडविया का कहना है कि देश ने एक दिन में दो करोड़ वैक्सीन के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनका कहना है, यह स्वास्थ्य कर्मियों और देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर तोहफा है.साथ ही कहते हैं “सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद। भारत बहुत अच्छा है!” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ पूरे देश में एक ही दिन में 2 करोड़ से अधिक COVID19 टीकों के प्रशासन का जश्न मनाया।

Share It