पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कल से ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की होगी शुरुआत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा हर साल ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाती रही है, लेकिन इस साल इसे ‘सेवा और समर्पण अभियान’ के रूप में विस्तार दिया गया है। 17 सितंबर यानि कल से 7 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। 17 सितंबर से यह अभियान इसलिए शुरू हो रहा है, क्योंकि इस दिन PM का जन्मदिन है।

7 अक्तूबर 2001 को वह पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, इसलिए 7 अक्टूबर को अभियान का समापन होगा।

बिहार में जन्मदिन के अवसर पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की तैयारी है। वहीं, बीजेपी (BJP) अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत करेगी। इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। गुरुवार से ही पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री का भाजपा कला संस्कृति मंच की तरफ से जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

इसमें सैंड आर्ट से पीएम की तस्वीर भी बनाई जा रही है। 71वें जन्मदिन पर 71 वर्गफीट का सैंड आर्ट कॉलेज के छात्र तैयार कर रहे हैं। इसमें नरेंद्र मोदी भगवा रंग की बंडी में दिखेंगे। इसके अलावा शाम में भाजपा कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सेवा-समर्पण अभियान को भाजपा 20 दिन का मेगा इवेंट बनाने जा रही है।

इस दौरान बड़े पैमाने पर स्वच्छता और ब्‍लड डोनेशन कैंपेन के साथ कई अन्‍य कार्यक्रम आयोजित करने का प्‍लान है।

Share It