पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में अन्न योजना के लाभार्थियों से किये बात !

आज 5 अगस्त दोपहर 1 बजे पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिये लाभार्थियों से बातचीत किये। पीएम मोदी ने कहा संतोष इस बात का है कि पहले की सरकारों के समय यूपी में गरीबों के अनाज की जो लूट हो जाती थी, अब वो रास्ता बंद हो गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, संतोष इस बात का भी है कि दिल्ली से अन्न का जो एक एक दाना भेजा गया, वो हर लाभार्थी की थाली तक पहुंच रहा है। यूपी में जिस तरह “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” को लागू किया जा रहा है, वो नए उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत बनाती है।

पीएम ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी जी ने बीते 4 वर्षों में एमएसपी पर खरीद के नए-नए रिकॉर्ड बनाए। यूपी में इस साल गेहूं और धान की खरीद में, पिछले वर्ष की तुलना में करीब दो गुनी संख्या में किसानों को एमएसपी का लाभ पहुंचा है।

पीएम मोदी ने यूपी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी से होकर गुजरता है भारत की समृद्धि का रास्ता।पीएम ने कहा कि ये दशक एक तरह से उत्तर प्रदेश के पिछले 7 दशकों में जो कमी हुई उसकी भरपाई करने का दशक है।

Share It