पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ममता बनर्जी को फोन, तो आइये हम बताते हैं कि क्या बातचीत हुई PM और CM के बीच ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री से शिकयत करी कि डीवीसी बंगाल में बाढ़ के लिए जिम्मेदार है। डीवीसी अपने बांधों का निकर्षण नहीं कर रहा है, जिससे पानी का स्तर और प्रवाह बहुत तेज है, जिससे बाढ़ आ रही है।

डीवीसी को इस तरह मनमाने तरीके से पानी छोड़ना रोकना चाहिये.”डीवीसी बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में पानी भर गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फोन कर उनसे बात करे और राज्य के कुछ हिस्सों में बांधों से पानी छोड़े जाने से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा की कामना भी की।

Share It