पिछले साल केरल में पायलट की गलती के कारण हुई थी एयर इंडिया एक्सप्रेस क्रैश !

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान 7 अगस्त को केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुबई से आ रहा विमान कोझीकोड हवाईअड्डे पर रनवे से आगे निकल गया था और बाद में उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए।

बदकिस्मत विमान में 190 लोग सवार थे। केरल (Kerala) में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने पिछले साल अगस्त में कोझीकोड हवाईअड्डे (Kozhikode Airport) पर हुई विमान दुर्घटना (Plane Crash) की जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी की। इस दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के घातक दुर्घटना के एक साल बाद जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है, “दुर्घटना का संभावित कारण पीएफ (पायलट फ्लाइंग) द्वारा एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन न करना था।”

पायलट द्वारा मानक संचानल प्रक्रिया का पालन नहीं करना संभावित कारण हो सकता है लेकिन एक सहायक कारक के रूप में प्रणालीगत विफलताओं की भूमिका की अनदेखी नहीं की जा सकती है।

Share It