पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का इमरान खान पर आरोप कहा ₹140 मिलियन से अधिक कीमत के तोहफे दुबई में बेचे।

पाकिस्तान में तोशाखाना से बेचे गए गिफ्ट का विवाद और गहराने लगा है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कहा है कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों से मिले कीमती तोहफे बेचे थे।

शुक्रवार को जर्नलिस्टों को दी गई इफ्तार पार्टी में शहबाज शरीफ ने दावा किया कि इमरान खान ने तोशाखाना के गिफ्ट दुबई में बेचकर 140 मिलियन रुपये हासिल किए। इसके साथ ही पीएम शहबाज ने एक दिन पहले इस्लामाबाद में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान पत्रकारों को बताया कि इमरान ने जिन उपहारों को बेचा है, उनमें महंगे हीरे के आभूषण सेट, कंगन और कलाई घड़ी शामिल हैं।

इस बीच, पूर्व मंत्री और पीटीआइ नेता फवाद चौधरी ने पीएम शहबाज शरीफ के बयान का खंडन करते हुए कहा कि नए प्रधानमंत्री हमारे नेता इमरान खान पर कीचड़ उछाल रहे हैं।

आपको बता दें कि किसी सरकारी अधिकारी द्वारा दूसरे देश के नेता से प्राप्त गिफ्ट्स को नियमों के अनुसार खजाने के साथ जमा किया जाना होता है। जो लोग उपहार रखना चाहते हैं, वे मूल्य का प्रतिशत देकर ऐसा कर सकते हैं।

Share It