पाकिस्‍तान की पंजाब में आतंक की बड़ी साजिश नाकाम !

पाकिस्‍तान की नापाक हरकत, पंजाब में आतंक की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया है। अमृतसर से पुलिस ने टिफिन बम और आईईडी बरामद किया है। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव से 5 हैंड ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर भी बरामद किया है। इन विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पूरे पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ये हथियार पाकिस्तान की सीमा की तरफ से ड्रोन से अमृतसर में बार्डर पर 2 KG RDX से भरा टिफिन बमड्रोन के जरिए गिराए गए थे।

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इसके पीछे कौन सा आतंकवादी समूह जिम्मेदार है। लेकिन उन्होंने कहा कि पुलिस को पता है कि यह सब कौन कर रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्‍तान की यह नापाक हरकत, सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया।

Share It