पनामा पेपर्स लीक मामले में ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को किया समन, प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन।

‘पनामा पेपर्स’ लीक (Panama Papers Leak) प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं। पहले खबर आई थी कि उन्होंने आज ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में वह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गईं।

करीब साढ़े तीन घंटे से ऐश्वर्या राय ED दफ्तर के पनामा लीक केस में जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ED द्वारा अऐश्वर्या राय बच्चन से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पूछताछ की जा रही है।

मामला वर्ष 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच से जुड़ा है जिसे ‘पनामा पेपर्स’ नाम से जाना जाता है. ल ही में इसी मामले में ED ने ऐश्वर्या के पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को भी समन किया था।

पनामा पेपर्स लिस्ट में करीब 500 भारतीयों के नाम हैं। पनामा पेपर्स के तहत लगभग सवा करोड़ टैक्स डाक्यूमेंट लीक हुए हैं। इनमें दुनियाभर के उन नेताओं और सेलिब्रिटीज के नाम हैं, जिन्होंने कथित तौर पर ऑफशोर कंपनियों में अपनी संपत्ति इकट्ठा की हुई है। इस लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी नाम है।

ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत समन भेजा था। पनामा पेपर्स मामले की जांच एक SIT कर रही है। इस SIT में ED, इनकम टैक्स और दूसरे विभागों के अधिकारी शामिल हैं।

Share It