पत्रकारों के साथ तालिबान की बर्बरता की सामने आई तस्वीर, महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को कवर करने पर तालिबान ने अफगान पत्रकारों को पीटा !

अफगानिस्तान में तालिबानी राज आने के बाद देश में महिलाओं के पास नाम मात्र के अधिकार भी नहीं बचे हैं। महिलाओं पर बर्बरता और जुल्म के लिए बदनाम तालिबान एक बार फिर उजागर हो गया है। इस बार सरेराह महिलाओं पर कोड़े बरसाने के लिए। वे महिलाएं जो तालिबान की नई सरकार के खिलाफ अफगान की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।

इतना ही नहीं, तालिबानियों ने महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को कवर करने पर तालिबान ने अफगान पत्रकारों को पीटा। अफगानिस्‍तान में हिंसा के बल पर कब्‍जा करने वाला आतंकवादी संगठन तालिबान जब दुनिया के सामने अपनी इमेज को साफ सुथरी करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी कलई की पोल खोलने वाली यह तस्‍वीर सामने आई है।

कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तालिबान ने कल बुधवार को काबुल में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों पर यह जुल्‍म ढाया है। एक पत्रकार शरीफ हसन ने लॉस एंजलिस टाइम्‍स में प्रकाशित एक फोटो को ट्वीट करते हुए कहा, ” ये शक्तिशाली फोटो कल काबुल में तालिबान द्वारा हिरासत में लिए गए, प्रताड़ित और पीटे गए दो पत्रकारों में से है।

Share It