पति-पत्नी की लड़ाई में सीट गंवाई

सरोजनी नगर सीट पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह और उनके पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच टिकट को लेकर खींचतान थी। स्वाति और दया शंकर दोनों बीते तीन चार महीने से सरोजनी नगर से दावेदारी करते हुए प्रचार भी कर रहे थे। स्वाति सिंह का एक व्यक्ति से बातचीत का वीडियो गत दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में वारयल भी हुआ था।

ऐसा माना जा रहा है कि पति पत्नी की लड़ाई में स्वाति सिंह का टिकट कटा है। दयाशंकर सिंह को बलिया जिले की किसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। दरअसल लखनऊ की सरोजनी नगर ‘हॉट’ सीट बन गई थी। यहां से मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही टिकट की मांग कर रहे थे।

स्वाति सिंह सरोजनी नगर से वर्तमान में विधायक भी हैं। वहीं दयाशंकर सिंह यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष है और ओबीसी मोर्चा के इंचार्ज भी हैं। दयाशंकर सिंह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं।अब इसमें बीजेपी के सामने दिक्कत यह थी कि दोनों ही पति और पत्नी टिकट की दावेदारी कर रहे थे।

पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 2016 में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद स्वाति सिंह सामने आई और बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उन्हें लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रत्याशी बना दिया था।

Share It