पंजाब में अबकी बार किसकी सरकार ? कांग्रेस (Congress) आएगी या अकाली दल (Akali Dal) से त्रिकोणीय मुकाबले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बाजी मार ले जाएगी ? या अबकी बार पंजाब में बनेगी गठबंधन सरकार ?
इन सब सवालों के जवाब तो असल नतीजों में पता लगेंगे लेकिन उससे पहले अगर आप जानना चाहते हैं कि वोट देकर बाहर निकलने वाले लोगों ने किसकी सरकार बनाई है तो एग्जिट पोल (Exit Polls) आपके लिए ये खुलासा पहले ही कर सकते हैं। 7 एग्जिट पोल के पोल पंजाब में AAP की जीत दिखाते हैं।
कांग्रेस: 26 | आप: 66 | शिअद+: 19 | बीजेपी+: 4 | अन्य: 2