पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक विजेताओं और एथलिटों के लिए आज रात डिनर का आयोजन किया। रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में फार्महाउस में हुआ। मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों, राज्य के प्रतिभागी खिलाड़ियों और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए न सिर्फ खुद लजीज व्यंजन तैयार किए बल्कि उन्हें अपने हाथों से खाना परोसा।
यह मौका बहुप्रतीक्षित रात्रिभोज का था, जिसके लिए कैप्टन ने बीते दिनों ओलंपिक खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार वितरित करते हुए वादा किया था कि वे खिलाड़ियों को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाएंगे। बता दें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जहां दिग्गज नेता है। वहीं किचन किंग भी है।
खास बात यह है कि सीएम खाना बनाने के शौकीन है। वहीं उनके रिश्तेदारों और करीबियों को उनके हाथों के बनाए व्यजंन का स्वाद बेहद पसंद है।
Punjab CM Captain Amarinder Singh hosts dinner for Tokyo Olympics winners and participants in Mohali pic.twitter.com/N5PMrCfJgL
— ANI (@ANI) September 8, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था। आज पंजाब सीएम ने अपना वादा निभा दिया।
