पंजाब के डीजीपी ने कहा लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में खालिस्तानी लिंक मिले, आतंकियों और ड्रग माफिया ने रची साजिश।

पंजाब पुलि‍स के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने आज कहा क‍ि पंजाब पुलि‍स ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर बम ब्‍लास्‍ट के इस मामले को 24 घंटों में सुलझाया ल‍िया गया है।

जांच के दौरान पता चला है कि पंजाब को अस्थिर करने के मकसद से धमाके किए गए थे। इस ब्लास्ट में जर्मनी स्थित एक खालिस्तान समर्थक आतंकवादी और पाकिस्तान स्थित एक कट्टरपंथी की संलिप्तता का खुलासा हुआ है।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, जर्मनी स्थित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी जसविंदर सिंह मुल्तानी ने 23 दिसंबर को विस्फोट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डीजीपी चट्टोपाध्याय ने कहा क‍ि STF के न‍िलं‍ब‍ित कांस्टेबल गगनदीप के पास ह‍ी व‍िस्‍फोटक था। साथ ही उन्‍होंने क‍ि गगनदीप के जेल में रहने के दौरान ही खालिस्तानी आतंकियों, ड्रग्स तस्करों और गैंगस्टरों से संबंध बन गये थे। बता दें क‍ि बम व‍िस्‍फोट में गगनदीप की मौत हो गई थी।

डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने शन‍िवार को प्रेस कांफेंस में कहा क‍ि गगनदीप कोर्ट रूम के बाथरूम में जब बम के तार जोड़ने और गया था, तब ही बम फट गया। सीसीटीवी फुटेज में कुछ ऐसे संदिग्ध दिख रहे हैं। जो गगनदीप के साथ हो सकते हैं। जांच टीम यह जांच कर रही है क‍ि वह संद‍िग्‍ध गगनदीप के साथ थे या कोई और थे।

उन्‍होंने कहा क‍ि बम वि‍स्‍फोट RDX की वजह से हुआ था या दूसरे व‍िस्‍फोटक पदार्थ का प्रयोग क‍िया गया था। इसकी जांच के लिए सैंपल भेजे गये हैं। मुल्तानी अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है।

कहा जाता है कि वह अमेरिका स्थित एसएफजे के अध्यक्ष अवतार सिंह पन्नू और हरमीत सिंह उर्फ ​​हरप्रीत उर्फ ​​राणा के लगातार संपर्क में है।

सिख रेफरेंडम 2020 के जरिए खालिस्तान के अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। समझा जाता है कि मुल्तानी जर्मनी में एसएफजे के अलगाववादी अभियान में मदद कर रहा है और हाल ही में पाकिस्तान स्थित अपने गुर्गों और हथियारों के तस्करों की मदद से पाकिस्तान से हथियारों, विस्फोटकों, हथगोले और गोला-बारूद की खेप की व्यवस्था करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संज्ञान में आया।

मुल्तानी पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में सीमा पार से तस्करी कर लाए गए विस्फोटकों का उपयोग करके आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

Share It