नोरा फतेही का नया डांस वीडियो कुसु-कुसु बुधवार को रिलीज किया गया है। नोरा के डांसिंग मूव्स ने एक बार फिर से सभी की छुट्टी कर दी है। नोरा फतेही ने गाना रिलीज होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन रील अपलोड की है। वीडियो में नोरा फतेही कुसु-कुसु गाने पर अपना लुक बदलती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो शुरू होते ही नोरा ग्रीन कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं। नोरा के डांसिंग मूव्स देखते हुए फैंस की पलक भी नहीं झपकती और नोरा एक पीच कलर की साड़ी में दिखाई देने लगती हैं। नोरा फतेही का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को इतना प्यार मिलने की वजह कहीं ना कहीं नोरा फतेही का बेहतरीन प्रदर्शन है।
उन्होंने इस गाने में जान डाल दी है। गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फैंस खूब सारे रील्स बना रहे हैं। अब नोरा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें स्लम की 3 लड़कियां नोरा के इस गाने पर डांस कर रही हैं। नोरा फतेही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ओएमजी, ये बहुत क्यूट है।
आप लोग अमेजिंग हो। इंस्टाग्राम पर लाखों-करोड़ों व्यूज हासिल करने के बाद अब इन बच्चियों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की निगाहें थम गईं हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) के गाने ‘कुसु कुसु’ (Kusu Kusu) पर डांस करती तीन लड़कियों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
लड़कियों के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने नोरा फतेही का भी ध्यान अपनी ओर खींचा, जिन्होंने ऑरिजिनल सॉन्ग में परफॉर्मेंस दिया है। वीडियो में सबसे खास बात यह है कि तीनों बच्चियां हर बार झोपड़पट्टी के सामने डांस करती हुईं नजर आएंगी। इनका डांस देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि इनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी पड़ी है।
पोस्ट को 700k से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं। तीन बच्चियों द्वारा दिखाए गए परफेक्ट मूव्स को देखकर लोग हैरान रह गए। नोरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर सराहना की।
फ्रैंचाइज़ी में वापसी के बारे में बात करते हुए, नोरा फतेही ने साझा किया, “सत्यमेव जयते मेरे जीवन में विशेष स्थान रखता है और मैं सत्यमेव जयते 2 का भी हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। दिलबर की सफलता के बाद, दिलरुबा के रूप में वापस लौटने में सक्षम होने के लिए वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, मैं मिलाप, निखिल सर और भूषण सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए चुना।
और मैं कुसु कुसु को पेश करने के लिए उत्साहित हूं और वास्तव में सभी से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही हूं। ”