नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक बिल्डर के कार्यालय से उसका अकाउंटेंट कथित तौर पर धोखाधड़ी करके 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि नोएडा सेक्टर-63 के जी- ब्लॉक में डीआर बिल्डर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड है।
उन्होंने बताया कि इसके मालिक देवेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका अकाउंटेंट राजेश कुमार एक सप्ताह पहले कंपनी से 40 लाख रुपया लेकर फरार हो गया है। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।
इसकी घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को तब हुई जब अकाउंटेंट कई दिन तक कार्यालय नहीं आया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश गाजियाबाद के लाल कुआं में रहता था।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जब कोतवाली पुलिस दबिश देने के लिए जब अकाउंटेंट के घर पर पहुंची तो घर पर ताला लटका हुआ मिला। पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह परिवार सहित लापता मिला। घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।