नॉएडा पुलिस द्वारा साईबर फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे किये हुए सामान बरामद किए गए हैं।

नॉएडा पुलिस द्वारा साईबर फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 लाख 55 हजार रू0 नकद, 04 चार पहिया वाहन, 01 दो पहिया वाहन, 16 मोबाइल, 06 लेपटाप बरामद किए गए हैं ।

बता दें, आरोपी ATM से पैसे निकालने के दौरान धोखाधड़ी करते थे। आरोपियों आम-लोगों को पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी बड़ी इंसोरेंस कंपनी का डेटा अपने पास रखते थें।

इसके बाद लोगों को पॉलिसी देने के नाम पर ठगी करते थे. इन आरोपियों ने अब तक करीब 250 से 300 लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

नोएडा के डीसीपी राजेश ने बताया कि 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने साल 2017 से ही रिटायर्ड जनरल मैनेजर को फोन कर के उनके अकाउंट से अपने पर्सनल अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों से 47 लाख 55 हजार रुपये , 4 कार, 1 हार्ले डेविडसन बाइक, 16 मोबाइल, 6 लैपटॉप और 85 आधार कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने फ्रॉड करके जितनी भी संपत्ति बनाई है उसकी कुर्की की जाएगी।

Share It