नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, शेर बहादुर देउबा नए प्रधानमंत्री के तौर पर लेंगे शपथ !

नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ओली ने अपने एक बयान में कहा कि, वो अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया। क्योंकि विपक्षी नेता शेर बहादुर देउबा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नए पीएम के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं, यह कहते हुए कि हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पालन करती है !

Share It