नवंबर में सरकारी खाते में जमा हुए जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये, अब तक का दूसरा सबसे अधिक !

नवंबर के जीएसटी संग्रह ने अक्तूबर में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस महीने हुआ यह जीएसटी संग्रह पिछले महीने के संग्रह को पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। आपको बता दें कि अक्टूबर, 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये रहा।

इसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपये और उपकर (सेस) 8,484 करोड़ रुपये शामिल हैं। अक्टूबर के दौरान जीएसटी रेवेन्यू, जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा मासिक संग्रह था।

 वित्त वर्ष के दौरान हर महीने इतना रहा जीएसटी कलेक्शन
अप्रैल 2021 – 139708 करोड़ रुपये
मई 2021 – 97821 करोड़ रुपये
जून 2021 – 92800 करोड़ रुपये
जुलाई 2021 – 116393 करोड़ रुपये
अगस्त 2021 – 112020 करोड़ रुपये
सितंबर 2021 – 117010 करोड़ रुपये
अक्टूबर 2021 – 130127 करोड़ रुपये
नवंबर 2021 – 131526 करोड़ रुपये.

बीते महीने त्योहारी सीजन के चलते मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर साफतौर पर देखने को मिला था, जो अब तक जारी है।नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर शामिल है।

Share It