जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों के अनुसार, इस साल नवंबर में कुल 1,27,605 पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया, जो पिछले सात वर्षों में महीने के सभी आंकड़ों से अधिक है। कश्मीर में हर एक मौसम देखने लायक होता है, लेकिन जब एक पर्यटक को यहां दो मौसम एक साथ देखने को मिलें और साथ ही साथ प्रसिद्ध हाउसबोट में रात बिताने के लिए स्पेशल डिस्काउंट भी मिले तो भला ऐसे समय यहां कौन नहीं आना चाहेगा।
घाटी में इस साल समय से पहले हुई बर्फबारी से अभी दो मौसम एक साथ चल रहे हैं। मैदानी इलाकों में पतझड़ और पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ रही है। यह सब एक पर्यटक को अनुभव करने को मिलता है और साथ ही बर्फ जिसको कि देखने ना सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी पर्यटक खिंचे चले आते हैं।
ऐसे एक साथ दो मौसमों को देखने वाले पर्यटक खुद को खुशकिस्मत मानते हैं और उनके अनुसार यह अनुभव शब्दों में बयान करना काफी मुश्किल हैं। जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में आतंकवादियों ने जिस तरह से नागरिकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया था, उसके बाद आशंका थी कि इससे सर्दियों में यहां आने वाले सैलानियों पर काफी असर पड़ेगा।
लेकिन, पर्यटकों के जज्बे ने दहशतगर्दों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और बीते नवंबर महीने में कश्मीर में इतने ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं, जितने आर्टिकल 370 खत्म होने से पहले वाले साल में भी नहीं आए थे।
जम्मू और कश्मीर सरकार के सूत्रों ने जो आंकड़े दिए हैं, उसके मुताबिक नवंबर 2021 में पिछले साल से 6,327 और 2019 से 12,086 अधिक पर्यटक कश्मीर घूमने गए हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि आर्टिकल 370 की समाप्ति से पहले वाले साल यानी 2018 के नवंबर से भी यह आंकड़ा सिर्फ 33,720 पर्यटकों का ही था। 2017 में 1.12 लाख, 2016 में 23,569 और 2015 में 64,778 पर्यटक नवंबर में कश्मीर गए थे।