धनबाद के जज की ऑटो से टक्कर लगकर हुई मौत या हत्या की थी साजिश ?

सिथुन मोदक झारखंड के धनबाद में सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क में जहां एक ऑटो ने उन्हें बुरी तरह टक्कर मार कर दुर्घटना का सीकार बना दिया जिससे जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत हो गई। धनबार के रणधीर वर्मा चाैक के थोड़ी दूर पर सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर घटना हुई। CCTV फुटेज देख लग रहा है कि ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी है।

सीसीटीवी फुटेज में जज को धक्का मारते जो ऑटो दिख रहा है वह पाैन घंटा बाद गोविंदपुर के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ. ऑटो को गिरिडीह से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो ड्राइवर सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा से पूछताछ चल रही है।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जज की मौत महज एक दुर्घटना है या फिर सोची-समझी साजिश के तहत उनकी हत्‍या की गई है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस मामले कि सही तरीके से जांच होनी चाहिए क्योंकि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है, यह महज एक हत्‍या भी हो सकती है

Share It