दुश्मन के छ्क्के छुड़ाने के तैयार मेक इन इण्डिया मिसाईल !

DRDO ने आज 21 जुलाई 2021 को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-एनजी) एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। संपूर्ण हथियार प्रणाली के निर्दोष प्रदर्शन की पुष्टि पूर्ण रूप से की गई है।

Share It