पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून का दौरा करेंगे और लगभग 18,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा दिल्ली से देहरादून की यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर लगभग 2.5 घंटे कर देगा।
इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे। इस कॉरिडोर के जरिए दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने में मदद मिलेगी और इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
असल में दिल्ली-देहरादून भी केंद्र सरकार की नौ महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडोर परियोजनाओं में एक है। जिस पर केन्द्र सरकार फोकस कर रही है।
सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली और देहरादून की दूरी कम हो जाएगी और महज 2.5 घंटे में ही दिल्ली से देहरादून का सफर किया जा सकेगा।