दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के जेवर तक का सफर होगा आसान, एक घंटे से भी कम समय में होगी दूरी तय, DMRC ने बनाया खास प्लान।

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचने के लिए डीएमआरसी ने एक ऐसा मेट्रो रूट तैयार किया है। दरअसल जेवर एयरपोर्ट से नई दिल्ली तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें 13 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह दो चरणों में बनेगा।

पहले चरण में जेवर से ग्रेटर नोएडा और दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली तक कॉरिडोर बनाया जाएगा। एयरपोर्ट मेट्रो 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इतना लंबा ये सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 31 मार्च तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंप देगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर और आईजीआई एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की कवायद चल रही है। यमुना प्राधिकरण ने डीएमआरसी से इसके लिए डीपीआर बनवा रहा है। इस रूट पर सामान्य मेट्रो नहीं चलाई जाएगी बल्कि एयरपोर्ट होने की वजह से इस रूट पर एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी।

बता दें कि इस रूट पर जाने के लिए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर तक मेट्रो का रूट बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से नई दिल्ली तक का यह कॉरिडोर करीब 36 किलोमीटर लंबा होगा।

यह कॉरिडोर मेट्रो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होते हुए नोएडा, नोएडा से यमुना बैंक तक जाएगा। यहां तक कॉरिडोर एलिवेटेड प्रस्तावित किया गया है। यमुना बैंक से नई दिल्ली तक अंडरग्राउंड मेट्रो जाने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर में छह स्टेशन बनाए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट तक कुल 7 स्टेशन होंगे और नॉलेज पार्क से नई दिल्ली तक कुल 6 स्टेशन प्रस्तावित किए जायेंगे। इससे पहले इस रूट पर 25 स्टेशन बनाए जाने का की बात कही जा रही थी, लेकिन अब हाई स्पीड मेट्रो चलाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है।

इस तरह नई दिल्ली से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट तक कुल 13 स्टेशन प्रस्तावित होंगे और एयरपोर्ट मेट्रो की स्पीड इस प्रकार रखी जायेगी जिससे कि नई दिल्ली से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट तक का सफर 1 घण्टे में तय हो सके।

नॉलेज पार्क से अगला स्टेशन होगा टेक्जोन, इसके बाद सलारपुर अंडरपास, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 28, 290 और फिर जेवर एयरपोर्ट। मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य कब बनकर तैयार होगा और कितनी लागत से बनेगा इसका जिक्र बैठक में किया जाएगा।

Share It