दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट का बड़ा फैसला-विधायकों को अब मिलेगी प्रति माह 30,000 रुपये की सैलेरी !

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कैबिनेट ने आज (मंगलवार) केंद्र के प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के विधायकों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दी। हम बता दें कि दिल्ली में आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था जिसमें दिल्ली सरकार के विधायकों के वेतन-भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज दिया था, जिसमें दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ाकर अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर करने की बात कही गई थी।

जिसके बाद अब कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि अब दिल्ली के विधायकों को 30,000 रुपये वेतन मिलेंगे। बता दें कि अभी दिल्ली के विधायकों को 12 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के विधायकों को अब वेतन और भत्ते के रूप में 90,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे क्योंकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को केंद्र द्वारा अनुशंसित बढ़ोतरी की सीमा को मंजूरी दे दी है।

Share It