दिल्‍ली : सब्जी मंडी बिल्डिंग हादसे से दो बच्‍चों समेत 3 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका !

राष्‍ट्रीय राजधानी के सब्‍जी मंडी इलाके में एक इमारत ढहने से दो बच्‍चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां मौक़े पर पहुंची थीं। पुलिस के अनुसार 2 बच्चों के अलावा, जिस 72 साल के एक बुजुर्ग को मलबे से बाहर निकाला गया, उन्होंने भी दम तोड़ दिया है।

मारे गए बच्‍चों की उम्र 12 साल और 7 साल बताई जा रही है। दोनों भाई थे और मलबे से बाहर निकालकर अस्‍पताल पहुंचाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा सोमवार 11 बजे के आसपास हुआ, जहां आजादपुर सब्जी मंडी इलाके के मलका गंज में अचानक एक पांच मंजिला मकान ढह गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत के ढहते ही बहुत तेज आवाज सुनाई दी। जैसे कोई बड़ा धमाका हो गया हो। बता दें कि जहां पर यह इमारत गिरी है, वहां लोगों की चहल पहल होती हैं। क्योंकि पास में ही सब्जी मंडी थाना का इलाका है। इतना ही हनीं इमारत कि ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की दुकान थी।

जिसमें कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। जब यह बिल्डिंग गिरी तो दर्जनों गाड़ियां नीचे खड़ी हुईं थीं, जिसके चलते मलबे में यह वाहन दब गए। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि इऩ गाड़ियों के अंदर लोग थे या नहीं। सेंट्रल रेंज के जॉइंट सीपी एन.एस.बुंदेला ने कहा, ‘यहां पुलिस, MCD और NDRF की टीम मौजूद थी। इमारत में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। एक व्यक्ति को सर में चोट आई है जिसको अस्पताल भेजा गया है।

Share It