देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट में मरम्मत के साथ वृद्धि के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। तीनों नगर निगम क्षेत्रों में स्थित डीडीए फ्लैट के मूल ढांचे में बदलाव या कुछ भाग बढ़ाने की अब घर बैठे स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जी हाँ अब इस काम को आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं।
इस प्रक्रिया में निगम कार्यालय और उनके अधिकारियों का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। स्वीकृति प्राप्त करने के लिए पंजीकृत आर्किटेक्ट के द्वारा साधारण फार्म आनलाइन भरना होगा और आनलाइन ही स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।