दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड-नजफगढ़ खंड का उद्घाटन किया।
केजरीवाल कहते हैं, ”दिल्ली पहुंचने के लिए लोगों को अब फिरनी रोड पार नहीं करना पड़ेगा। इससे करीब 50 गांवों के लोगों को फायदा होगा। ”दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड के बीच आज से मेट्रो दौड़ने लगेगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों को शाम पांच बजे से इस हिस्से में सफर का मौका मिलेगा।

इससे नजफगढ़ के आसपास के गांवों और कॉलोनियों से दिल्ली के किसी भी हिस्से में पहुंचना आसान हो जाएगा। फिलहाल ग्रे लाइन पर द्वारका-नजफगढ़ के बीच करीब 4.2 किलोमीटर में मेट्रो की सुविधा है। करीब एक किलोमीटर तक मेट्रो के विस्तार से लोगों को ग्रे लाइन पर अधिक दूरी के लिए मेट्रो की सुविधा मिलेगी। अब तक ग्रे लाइन पर यात्रियों को नजफगढ़ तक ही मेट्रो की सुविधा होने की वजह से आवागमन के लिए परिवहन के दूसरे विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था।
इससे पहले रद्द करना पड़ा था कार्यक्रम
बता दें कि पिछले दिनों उद्घाटन की तारीख तय होने के बावजूद कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था और तब तय किया गया कि जब खैरा मोड़ के पास चल रहा काम पूरा हो जाएगा और दोनों तरफ की सड़क खुल जाएगी, तभी स्टेशन को भी खोल दिया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक व दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने तब कहा था कि रास्ते बंद होने के बावजूद स्टेशन खोल देने से जनता को फायदा नहीं होगा और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने में दिक्कत होगी। रास्ता बंद होने की वजह से डीटीसी बसों का रूट भी डायवर्ट किया हुआ था।