दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी करी घोषण !

दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से 1 सिंतबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में सावधानियों के साथ चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग गतिविधियों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनजर स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का निर्णय लिया है।

अभी 1 सितंबर से राष्‍ट्रीय राजधानी में 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे और 8 सितंबर से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे और सभी कॉलेजों / विश्वविद्यालयों को फिर से शुरू करने की अनुमति होगी। बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी। अगर पैरेंट्स बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति न दें तो स्कूल बच्चों पर आने का दबाव नहीं बनाएंगे और उन्‍हें अनुपस्थित नहीं माना जाएगा।

Share It