स्पेशल सेल के काउंटर इंटेलिजेंस के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने कहा कि जत्थेदी को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात लाख रुपये के इनामी वांछित गैंगस्टर काला जत्थेदी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस साल मई में दिल्ली पुलिस ने काला जत्थेदी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बतया की पिछले 10 महीनों में काला जत्थेदी गिरोह ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 25 हत्याएं कीं। दिल्ली पुलिस ने काला जत्थेदी पर मकोका भी लगाया था।