टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीत कर लाने वाले रवि दहिया का दिल्ली में आदर्श नगर स्थित उनके स्कूल, राजकीय बाल विद्यालय में आज रवि दहिया भव्य स्वागत किया गया और इस स्कूल का नाम रवि दहिया बाल विद्यालय रख दिया गया है।
बता दें रवि दहिया दिल्ली के इसी सरकारी स्कूल के पूर्व छात्र हैं। सरकार ने तय किया है कि दिल्ली के इस सरकारी स्कूल का नाम अब रवि दाहिया बाल विद्यालय होगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि “ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दाहिया का आज उनके स्कूल – राजकीय बाल विद्यालय, आदर्श नगर, में सम्मान किया गया। अपने स्कूल लौटे रवि दहिया के अध्यापकों के लिए यह भावुक क्षण था। सरकार ने तय किया है कि दिल्ली के इस सरकारी स्कूल का नाम अब रवि दाहिया बाल विद्यालय होगा।”
