दिल्ली की 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो का आज हुआ उद्घाटन, सबसे लंबा परिचालन गलियारा बन गया !

नयी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी स्थित एक छोटे खंड का आज (6 अगस्त ) उद्घाटन किया गया, जिससे यह नेटवर्क का सबसे लंबा परिचालन गलियारा बन गया। इसके साथ ही 38 स्टेशनों तक विस्तारित 59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-शिव विहार गलियारा या पिंक लाइन पहली बार पूरी तरह से जुड़ गई है।

इस महत्वपूर्ण कनेक्शन के खुलने से 59 किमी लंबी पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सबसे लंबी लाइन बन जाती है। इस खंड पर यात्री सेवाएं आज दोपहर 3 बजे से शुरू किये। मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मयूर विहार पॉकेट 1 और त्रिलोकपुरी संजय झील स्टेशनों के बीच के खंड का आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।


पिंक लाइन को 2018 से कई चरणों में खोला गया था। हालांकि, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक छोटा सा हिस्सा भूमि अधिग्रहण और अन्य मुद्दों को लेकर पूरा नहीं हो सका, जिसके कारण वहां लाइन के सिरे आपस में जुड़ नहीं पाये थे। अब, काफी देरी के बाद उस खंड के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन इसका सबसे लंबा परिचालन गलियारा बन गया है।

Share It