तैयार हो जाईये बिग बाजार के मेगा डिस्काउंट आफर के लिये।

एक बड़े अंतराल के बाद बिग बाजार अब मेगा डिस्काउंट स्कीम लेकर आ रही है. फ्यूचर समूह का सुपर मार्केट बाजार करीब एक साल के विराम के बाद अब मेगा डिस्काउंट इवेंट लेकर आ रहा है. इस इनीशिएटिव में अब रिलायंस रिटेल बिग बाजार की सीधी मदद कर रही है. इसमें प्रोडक्ट सोर्सिंग से लेकर मार्केटिंग करने के खर्च तक शामिल हैं.


15 साल पहले बिग बाजार ने सबसे सस्ता दिन नाम के एक सेल की शुरुआत की थी. बिग बाजार के इस मेगा डिस्काउंट सेल में इस बार 2500 रुपये की शॉपिंग पर ₹500 की कीमत का कुछ सामान फ्री दिया जाएगा. एंटरटेनमेंट के मौजूदा चैनल, प्रिंट-डिजिटल मीडिया में विज्ञापन देकर बिग बाजार इस कैंपेन की शुरुआत करने जा रहा है. इससे पहले बिग बाजार ने जनवरी 2020 में मेगा डिस्काउंट इवेंट लांच किया था. इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “फ्यूचर ग्रुप अब रिलायंस जियो मार्ट की मदद से प्रोडक्ट को कम कीमत पर सोर्स करने में सफल हो पा रहा है.”रिलायंस जियो मार्ट अब इसका एक महत्वपूर्ण वेंडर है. बिग बाजार के नए अभियान की शुरुआत भी रिलायंस के दिए हुए बजट से हो रही है क्योंकि रिलायंस ने अब अपने ग्रुप कंपनियों में आर्डर देना शुरू कर दिया है.पिछले 3 महीने से रिलायंस रिटेल फ्यूचर ग्रुप के सप्लाई चेन यूनिट को अपने लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग संबंधी जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर रहा है. फूड, ग्रॉसरी और फैशन रिटेल बिजनेस में रिलायंस रिटेल फ्यूचर ग्रुप के सप्लाई चेन यूनिट का इस्तेमाल कर रहा है. दोनों समूह के रिटेल एसेट की डील के लिए हालांकि अंतिम मंजूरी मिलनी अभी बाकी है.

Share It