तेलंगाना के रामप्पा मंदिर के बाद अब गुजरात के हड़प्पा शहर धोलावीरा को मिला यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल का मिला टैग ।

तेलंगाना के रामप्पा मंदिर के बाद यह एक दूसरा स्थल गुजरात में हड़प्पा काल के शहर धोलावीरा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। धोलावीरा गुजरात में कच्छ प्रदेश के खडीर में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो लगभग पांच हजार साल पहले विश्व का प्राचीन महानगर था।

आज नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी व्यक्त कर कहा है कि उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे इस ऐतिहासिक स्थल को विश्व विरासत का टैग मिलने की खबर सुन कर बहुत खुशी हुई। धोलावीरा एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र था और हमारे अतीत के संबंधों को जोड़ने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी भी। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा की अगर आपको इतिहास में रूचि हो तो एक बार धोलावीरा की यात्रा जरूर करें।

पीएम ने ये भी लिखा की ” मैं अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार धोलावीरा गया था। उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे धोलावीरा में विरासत संरक्षण और रेनोवेशन से संबंधित पहलुओं पर काम करने का अवसर मिला। हमारी टीम ने वहां टूरिज्म फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का भी काम किया है।

हम बता दें कि भारत में अब कुल 40 विश्व धरोहर संपत्तियां हैं, जिनमें 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और एक मिश्रित संपत्ति शामिल है। भारत के अलावा, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, चीन और इटली ही ऐसे अन्य देश हैं जिनके पास 40 या अधिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं।

Share It