तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड, इंग्लैंड की मुश्किलें अब और बढ़ी !

भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड की टीम को मिला एक बड़ा झटका। 25 अगस्त से शुरू हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड कंधे की चोट के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कंधे की चोट के कारण तेज गेंदबाज मार्क वुड बाहर हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

कंधे की चोट के कारण तेज गेंदबाज मार्क वुड बाहर हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि 31 वर्षीय वुड को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। उनकी यह चोट गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते तीसरे टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध है। वुड का प्रदर्शन लॉर्ड्स टेस्ट में बढ़िया रहा था और उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।

दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को भारत के हाथों 151 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस समय इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रह रहे हैं, जिसकी कमी मेजबान टीम को खल रही है। इनमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स का नाम शामिल हैं। वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना लिया है। बता दें कि मार्क वुड के बाहर होने से इंग्लैंड की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

Share It