तीसरी लहर के आशंका के बीच स्कूल खोलने का दिया सुझाव क्या सही है ?

ये चर्चा भी ज़ोरों पर है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच क्या स्कूल खोलना सुरक्षित होगा और क्या ये सही समय है? कोरोना के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को लेकर एक संसदीय समिति ने चिंता ज़ाहिर की है। इस संसदीय समिति के मुताबिक़ अब स्कूलों का खुल जाना बच्चों के लिए सही होगा। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच कुछ राज्यों ने स्कूलों को खोल दिया है तो वहीं कुछ राज्यों ने इसी महीने स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा की है।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच क्या स्कूल खोलना सुरक्षित होगा और क्या ये सही समय है या नहीं। इसके बारे में अगर बात करें तो आईसीएमआर से मिली जानकारी के मुताबिक देश के चौथे सीरो सर्वे से पता चला है कि बड़ी तादाद में बच्चों के अंदर एंटीबॉडीज पैदा हो गई हैं। इसके आधार पर 20 जुलाई को आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने स्कूल खोलने के राज्यों के फैसलों का समर्थन किया था।

Share It