चेकबुक को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आयी है। देश के तीन बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए चेकबुक में बदलाव होने की जानकारी दी है। बताया है कि 1 अक्टूबर से इन बैंकों के चेकबुक में बदलाव हो जाएगा। 1 अक्टूबर से तीन बैंकों के चेकबुक और MICR कोड इनवैलिड होने जा रहे हैं।
ये बैंक हैं इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक (Indian Bank) में हो चुका है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है।
वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुआ था, जो 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हुआ है। बता दें कि पहले भी बैंकों का मर्जर होने के बाद कस्टमर्स को बैंकिंग के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ा।
ग्राहकों को चेकबुक और आईएफएससी कोड नया लेना पड़ा। वहीं अब फिर से इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों का अलर्ट किया है। इलाहाबाद बैंक का मर्जर इंडियन बैंक में हुआ है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय का मर्जर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ था, जो 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हुआ है।